Wednesday, 9 May 2012
Akhand Bharat
हिंदू तू क्यो घबराता है वक्त तेरा भी आएगा जँहा होगा कदमो मे तेरे तू हिंदू राष्ट्र बनाएगा राम कृष्ण की भूमि पर रावणराज विनष्ट हो जाएगा तब मंत्र विभुषित वायु में केसरिया ध्वज लहराएगा फिर घर घर में न सिर्फ मंदिर होगा बल्कि हिंदुत्व उनके संस्कार में होगा हे हिंदू! अपने भारत में तू ही रामराज्य लाएगा जँहा होगा कदमों में तेरे तू ही रामराज्य लाएगा छोड़ अहिंसा की बाते इसके दायरे शेष में छोड़ जाते हैं उठा गांडिव भेद दे लक्ष्य हर हिंदू शूरवीर अर्जुन बन जाएगा सिर्फ स्वप्न ही मत देखता रह मार्ग अब तो प्रश्स्त करना होगा गरल का उत्तर प्रतिगरल से हे हिंदू तुझको अब देना होगा!!
Subscribe to:
Posts (Atom)